March 19, 2024

कल लखनऊ में आएंगे उप राष्ट्रपति, कई रास्तो पर होगा डायवर्जन

1 min read

Breaking news background

कल लखनऊ में आएंगे उप राष्ट्रपति, कई रास्तो पर होगा डायवर्ज

 

यातायात डायवर्जन व्यवस्थाः-
छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था (दिनांक-17.12.2023 को समय-10ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक)-

1. अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बाराबिरवा चौराहा से दाहिने/बांये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3. आलमबाग चौराहा से सामान्य यातायात आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

 

4. एवररेडी तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात बालाजी मंदिर की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन मिल एरिया तिराहे से बांये/दाहिने होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5. एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउण्ड चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगें, बल्कि यह वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से दाहिने/बांये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रोडवेज/सिटी बसों का डायवर्जन व्यवस्था (दिनांक-17.12.2023 को समय-09ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक)-

1. शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा/आलमबाग/चारबाग बस अड्डा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग/चारबाग बस अड्डा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बांये जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहा से बांये सीपीएस तिराहा से बांये खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया) होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3. चारबाग/आलमबाग बस अड्डा से बाराबिरवा चौराहा की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया), सीपीएस तिराहा से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

4. आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

नोटः-
1. वीवीआईपी/वीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन/वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन/ठेले-खुमचे आदि नही रहेगें।

2. सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)