संतकबीरनगर (समीप श्रीवास्तव)
संतकबीरनगर: आर.ए.सी. चिल्ड्रेन एकेडमी व् कन्या जूनियर हाई स्कूल में “एजुकेशनल टूर-2018” का आयोजन हुआ। इस टूर में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 9वीं तक के सभी बच्चों ने कबीर चौरा, तारामंडल, अम्बेडकर पार्क व् रेलवे म्यूजियम का भ्रमण किया। विद्यालय की तरफ से बच्चों को कबीर निर्वाणस्थली पर कबीर दास जी के बारे में, निर्गुण कथानांक व् मंदिर की विशेषता बताई गई, तत्पश्चात बच्चों ने तारामंडल की सैर की जहां उन्होंने साइंस एक्सिबिशन में सौरमंडल की संरचना, ग्रहों के बारे में तथा ब्रह्मांड की उत्पत्ति की जानकारी प्राप्त हुई। उसके बाद बच्चों ने संविधान के निर्माता अम्बेडकर जी के नाम से प्रचलित अम्बेडकर पार्क का रुख किया जहां उन्होंने खेल-कूद मौज मस्ती की, तदोपरांत सभी बच्चों ने रेलवे म्यूजियम का रुख किया तथा रेल से संबंधित अनेक जानकारियाँ प्राप्त की व् रेल-खिलौने पर भी सैर की। इस एजुकेशनल टूर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई, उन्होंने कहाँ इस तरह के आयोजनों से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, वहीं विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों में इस तरह के आयोजनों से मानसिक स्तर व् हर परिस्थितियों से अवगत होकर ज्ञान-विज्ञान व् मनोरंजन की जानकारी प्राप्त होती है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चन्द्र राय, अजीत यादव, धनंजय श्रीवास्तव, राकेश यादव, खुशबु चौधरी, अनुक्षमा चतुर्वेदी, श्यामबाला सिंह, सोनाली, सन्जू प्रजापति, संजना, सरिता श्रीवास्तव, सरिता चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।