लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ में दो बांग्लादेशी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार भाग निकले। घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पास से बांग्लादेशी करेंसी, तमंचे और चाकू बरामद किए गए हैं।
एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि हमें ये सूचना मिली थी कि बांग्लादेशी डकैत क्षेत्र में मौजूद हैं। इसी आधार उन्हें पकड़ने के लिए हम गाड़ाबंदी कर रहे थे।
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार सुबह गाजीपुर के जुगौली क्रॉसिंग के पास और महानगर क्षेत्र के पेपर मिल कॉलोनी के पास उन्हें घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं।
एसएसपी ने पकड़े गए एक बदमाश की पहचान शफीकुल के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के मॉडलगंज क्षेत्र का रहने वाला है। वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था। वहीं, दूसरे बदमाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। एसएसपी ने बताया कि ये बांग्लादेशी बदमाश पिछले साल डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।