उत्तर प्रदेश के 860 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार सुबह 10 बजे से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। 41, 520 सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। मालूम हो कि सिपाहियों के 41, 520 पदों के लिए 22.67 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सोमवार और मंगलवार को दो पालियों में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है।
सोमवार को पहली पाली 10 बजे से शुरू हुई जो 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। यही क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा।दो घंटे की परीक्षा में अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ सवालों के जवाब देने हैं। इनमें से 38-38 प्रश्न सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता के होंगे। 37-37 प्रश्न मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता व सामान्य हिंदी के होंगे। 150 प्रश्नों के कुल 300 अंक होंगे जबकि गलत उत्तर पर आधे अंक काटे जाएंगे।
वहीं, परीक्षा से एक दिन पहले रविवार को पुलिस ने ब्लूटुथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गोरखपुर व इलाबाद में तीन-तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने परीक्षा पास कराने के लिए विभिन्न जिलों के कई छात्रों से 5-5 लाख रुपये लिए हैं। इनके पास से लाखों की नकदी, दर्जनों अभ्यर्थियों के परिचय पत्र और ब्लूटुथ डिवाइस बरामद हुए थे।