Starnewsbharat
निवारण सेवा संस्थान द्वारा राजधानी लखनऊ में चलायी जा रही बालिका तथा कन्या सुरक्षा मुहीम में आज संस्था ने इंदिरानगर स्थित HAL स्कूल का रुख किया तथा बालिकाओं एवं कन्याओं को उनके प्रति होने वाले अपराध, अपराध से बचाव, सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श आदि की जानकारी दी |
संस्था संस्थापक वरुण का कहना है की यह हमारा दृढ़ विश्वास है की जागरूकता एवं शिक्षा से बहुत सी घटनाये रोकी जा सकती है | इसी के तहत हम निरंतर इस अभियान को चला रहे है जिसमे अब तक करीब 1800 से 2000 बालिकाओं को जागरूक किया जा चुका है |
कार्यक्रम संचालिका डॉ. कोमल भार्गव ने बताया की स्कूल में मौजूद प्राइमरी से कक्षा 8 तक की बालिकाओं को उनके विरूद्ध घटित होने वाले विभिन्न अपराधों तथा उससे बचाव के विषय में बताया गया जहाँ प्राइमरी की बालिकाओं को सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श के विषय में बताया वही बड़े बच्चों को चाइल्ड लाइन पोक्सो एक्ट समेत प्राथमिक सावधानियों के विषय में बताया गया |
कार्यक्रम में बच्चों ने भरपूर रूचि दिखते हुए प्रण किया की अब वो अपराध पर चुप्पी नहीं साधेगी तथा किसी भी ऐसे घटना को अपने माता पिता शिक्षकों तक पहुचायेंगी |
कार्यक्रम में निवारण की तरफ से कोमल , श्रेष्ठा, प्रियंका, विनीता, प्रीती वर्मा, हर्षिता, अस्मिता ने भागदारी की वही स्कूल प्रशासन की तरफ से कैप्टेन किरण मिश्रा, प्रधानाचार्या Ak tomar , मैनेजर सचिन गोयल, अधिकारी राम उजागर, श्रीनिवास तिवारी तथा भरती सारस्वत उपस्थित रहे |