*लखनऊ:-*
*एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली एक और सफलता*
*दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास से 814.0 ग्राम सोना बरामद*
बरामद हुए सोने की कीमत 38 लाख 74 हज़ार 6 सौ 40 रूपये बताई जा रही-
फ्लाइट नम्बर SG-138 से आए थे यात्री-
स्पीकर के अंदर छुपाकर लाया गया था सोना-
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दो यात्रियों को किया गया गिरफ़्तार-