लखनऊ
एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने की अपार सम्भावनाएं – मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार नवीन MSME इकाइयों की स्थापना तथा पूर्व स्थापित इकाइयों के सुदृढ़ीकरण के लिए हर सम्भव मदद दी जा रही – UPCM
4 साल में 49 लाख MSME इकाइयों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई – UPCM
इससे ढाई करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए – UPCM
धान खरीद का कार्य पूरी गति से संचालित करें – UPCM
किसानों को उनकी उपज का भुगतान समय से किया जाए – UPCM
धान क्रय केन्द्रों के संचालन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश – UPCM
अधिकारियों को विभागीय बजट की समीक्षा करने के निर्देश – UPCM
सम्पूर्ण बजट धनराशि का सदुपयोग करते हुए कार्यों को सम्पन्न किया जाए – योगी
समस्त कार्य निर्धारित दिशा-निर्देशों,
मानकों एवं वित्तीय नियमो के अनुरूप क्रियान्वित हों