छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के पास से कोतवाली थाना पुलिस ने बीती शाम एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद किया है। आरोपित के पास से करीब दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित इंदौर का रहने वाला है।