लखनऊ,,
Starnewsbharat
सोमवार दोपहर 12 बजे इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर यातायात संभाल रहे ट्रैफिक कांस्टेबल सतीश वर्मा को एक रुपये से भरा पर्स मिला । पर्स को खोलकर देखने पर सरकारी दस्तावेज ,क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, अन्य कागज मिले पर्स में मो.नंबर के होने से सिपाही ने पर्स के मालिक को सूचना दिया।
आपको बताते चले कि यह पर्स श्रध्दा भटनागर का है। जो कि अलका पुरी कालोनी आदिल नगर कुर्सी रोड गुडंबा कि निवासी है। वह पुराना किला हजरतगंज स्थित लखनऊ के एक निजी कालेज में पढ़ाती हैं। श्रद्धा का कहना है कि वो स्कूल से वापस घर को लौट रही थी, इसी बीच उनका पर्स कहि गिर गया । लेकिन अगले 30 मिनट में ही उनको एक फ़ोन आया जो कि ट्रैफिक कांस्टेबल सतीश वर्मा का था ।
यहाँ भी पढ़े – राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की डेब्यू स्पीच, पिछले सत्र में विपक्ष के हंगामे के चलते नहीं मिल सका था मौका
सतीश वर्मा ने उन्हें पहले आश्वासन दिया कि उनका पर्स पुलिस के पास सही सलामत है और वो बेफिक्र होकर आ कर मिले। और अपना पर्श ले जाये। आपको बता दे कि पर्श में करीब 45 हजार रुपये नगद और जरूरी कागजात थे। टीचर श्रद्धा भटनागर रुपये से भरा पर्श,जरूरी कागज पाकर कांस्टेबल सतीश वर्मा को धन्यवाद दिया।