दिल्ली में सुबह-सुबह ही पुलिस और बदमाशओं के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है। मारे गए दोनों युवक का नाम राजा कुरैशी और रमेश बहादुर बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी हत्या के मामले में वाछंति थे। जिनमें से सबसे हाल ही में करावल नगर में एक हत्या का मामला था।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुल प्रह्लादपुर क्षेत्र में दो बदमाशों राजा कुरैशी और रमेश को घेर लिया गया। जिसके बाद दोनों बदमाशों ने पुलिस के उपर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाशों को गोली लगी थी और दोनों घायल थे। बाद में दोनों की मौत हो गई। दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।