लोकसभा चुनाव के दरमियां राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस नेताओं ने कई तरह के सवाल खड़े किए थे और मामले को जमकर उछाला था।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट राफेल लड़ाकू विमान से जुड़ी समीक्षा याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दरमियां राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस नेताओं ने कई तरह के सवाल खड़े किए थे और मामले को जमकर उछाला था। जिसके बाद कोर्ट में याचिका भी दायर की गई।हालांकि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं। इस याचिका को दायर करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी शामिल थे।