नई दिल्ली:
दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया है. आप सरकार के इस फैसले का BJP शुरू से ही विरोध कर रही है. यही वजह है कि BJP सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन के विरोध में ऑड नंबर की गाड़ी लेकर घर से निकले थे. पुलिस ने उनके आवास से महज 100 मीटर दूर ही उन्हें रोका और उनका चार हजार रुपये का चालान काटा. बाद में विजय गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑड-ईवन से कुछ नहीं होने वाला है, यह महज एक राजनीतिक स्टंट बनकर रह गया है. विजय गोयल का चालान होने की बात सामने आने के बाद आप सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत विजय गोयल के घर पहुंचे और उन्होंने उन्हें गुलाब भेंट करते हुए आग्रह किया कि वह प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के इस योजना का समर्थन करें और इसके नियमों का पालन भी करें. इस दौरान विजय गोयल और कैलाश गहलोत के बीच इस योजना को लेकर बहस भी हुई. विजय गोयल ने कहा कि आपको इस योजना को शुरू करने से पहले एक बार दिल्ली के सभी पांचों सांसदों से मिलना चाहिए था. मेरी बस आपसे इतनी सी शिकायत है कि ‘आप’ सरकार बीते पांच साल से कुछ नहीं कर रही है. अगर आपको लगता है कि दिल्ली में प्रदूषण पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की वजह से ही हो रहा है तो फिर ऑड-ईवन इसे कम करने में कैसे मददगार साबित होगा. इसके जवाब में कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर हम सड़क पर से 50 फीसदी गाड़ियों को हटा लें तो हम खुद महसूस करेंगे की प्रदूषण पहले से कम हुआ है.
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोग, अब एक्यूआई देखकर घर से निकलने का कार्यक्रम बनाएं. एक्यूआई खतरे के निशान के ऊपर होने पर, घर से निकलने से बचें. धूप निकलने पर ही घर से बाहर जाएं. बच्चे, बुजुर्ग, मरीज और गर्भवती महिलाएं इन हिदायतों का सख्ती से पालन करें. कम से कम आपात स्थिति के दौर में सुबह की सैर से बचना मुनासिब होगा. खिलाड़ियों को भी मैदान से इन दिनों दूरी बनाना बेहतर होगा. ऐसे में जॉगिंग और दौड़-धूप, अस्थमा, दिल और दिमाग के दौरे का कारण बन सकती है.