टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला से जेवर उतरवा कर थमा दिया पत्थर,,
रितेश श्रीवास्तव
—//–/———/
राजधानी लखनऊ में अपराध रोकने के लिए भले ही कप्तान कलानिधि नैथानी एड़ी से चोटी लगा रहे हो लेकिन आजकल के शातिर अपराधी पुलिस के नाक के नीचे से ही निवाला छीन फरार हो जा रहे और ऐसा गायब हो रहे जैसे मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर गायब हो जाते थे।आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देते है और मस्ती में चलते बनते है ,
आइये आपको एक ऐसे ही ताजा मामले के बारे में बताते है कि किस तरह से एक बुजुर्ग महिला से 3 शातिर टप्पेबाजों ने एक एक कर के जेवर उतरवा लिए ओर चंद मिनटों में छूमंतर हो गए।
पुष्पा चौरसिया (50) निवासी सेक्टर सी जानकीपुरम नाम की बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजों ने बड़ी ही चालाकी से जेवर उतरवा लिए और बदले में पत्थर उनके हाथ मे थमा दिया ।
विकास नगर पुलिस ताकती रह गयी ,बगल में चौकी ओर चौकी के पीछे की घटना https://youtu.be/Y_7Liau8q6s
पीड़ित बुजुर्ग महिला के मुताबिक रविवार सुबह वह घर के सामने सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने जा रही थी तभी घर से चंद कदमो की दूरी पर एक अज्ञयात युवक उनके पास आकर बोलता है कि आपको वो सामने खड़े पुलिस वाले अंकल जी बुला रहे है महिला आश्चर्य में पड़ गयी और घबराई हुई घर से थोड़ी दूर और आगे बढ़ उसके द्वारा बताए गए युवक से मिलने चली गयी ,अब तक वो दोनों टप्पेबाज समझ चुके थे कि यह महिला उनके झाशे में आ गयी है फिर एक लम्बे ओर सफेद पोशाक वाले युवक ने अपने आपको पुलिस बताकर महिला से कहा कि तुम इतना जेवर क्यों पहनी हो बहुत लूट हो रहा है।दोनों टप्पेबाजों ने बुजुर्ग को
बरगलाते हुए कहा कि अभी कल ही एक महिला का जेवर छीन लिया गया है,और महिला को सारे जेवर उतार कर अखबार में लपेटने को कहा ,महिला भी उनकी बातों में आ गयी और अपने कान की बाली,गले की चेन और अंगूठी निकाल कर अखबार में लपेटने लगी ,पीड़ित महिला के मुताबिक वह अपने जेवर उतार कर अपने साड़ी के कोने में बांधने लगी तभी दूसरे टप्पेबाज ने एक कागज दिया और महिला से उसमे जेवरात रखने को कहा महिला ने विरोध तो किया लेकिन टप्पेबाजों ने पुलिसिया कार्यवाही का हवाला देते हुए उसी कागज में जेवरात रखवा लिए और कागज पर साइन करने को कहा जैसे ही बुजुर्ग महिला ने युवक को वह कागज दिया उतनी देर में टप्पेबाजों ने उस कागज के पैकेट को बदल दिया और बदले में पत्थर के टुकड़ों से भरा कागज का पैकेट पकड़ा दिया।
महिला को इस बात की भनक तब लगी जब वह अपने घर उस कागज के पैकेट को रखने गयी ।।
क्या कर रही थी थाना विकास नगर सब्जी मंडी पुलिस चौकी की पुलिस,,,
उपरोक्त घटना पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई ,अब बड़ा सवाल यह है कि टप्पेबाज इतने निडर तरीके से पुलिस चौकी के पीछे आते है और बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाकर चले जाते है ,या तो उनमें पुलिस का डर नही था या फिर उन्हें पता था कि इस पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस वाले बूथ से बाहर नही निकलते ,अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी इस पर क्या कार्यवाही करते है कि उनकी पुलिस उनकी चौकी ओर उसी चौकी से महज 50 मीटर दूरी पर यह घटना हो गयी।।
आप सभी से एक अपील जरूर पढ़ें,,,,,,,
आप किसी भी अनजान ब्यक्ति के झाशे में कतई न आये राह चलते किसी भी अपरिचित ब्यक्ति से बिना मतलब की बाते न करे यदि आपको इस तरह के संदिग्ध ब्यक्ति कही भी मिलते है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ,स्टार न्यूज़ भारत वेब न्यूज़ पोर्टल आपको एक बार फिर आगाह करता है कि आप सतर्क रहें किसी के झांसे में कतई न आये।।आपकी सुरक्षा आपके हाथ है।।