रिपोर्ट -गौरव बाजपेयी
यूपी के बिजनौर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस आनन-फानन में व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी कर्मसिंह के बेटे बिजेंद्र (40 वर्ष) शुक्रवार शाम को किसी काम से बाइक पर अकेले कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पुलिसवालों ने चेकिंग के लिए उन्हें रोका तो बिजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली देहात थाने में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठियां फटकार खदेड़ दिया।
वहीं मामला बढ़ता देख कोतवाली थाने में भारी पुलिसफोर्स बुलाई गई। इसके बाद आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले में सही कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि पुलिस चेकिंग के द्वारा हुई मौत के कड़ी को सिरे से खारिज कर दिया है ,उच्चधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है वही परिजनों ने पूरे घटना का जिम्मेदार पुलिस तो ठहराया है।