दिल्ली-EC ने वीवीपैट के बारे में विपक्षी दलों की मांगें नामंजूर की…जानकारी के मुताबिक 26 दलो ने मिलकर vvpat मिलान के लिए चुनाव आयोग से सिफारिश की थी evm पर आरोप लगाकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे थे।जिसके मामले में चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए कहा कि vvpat की मांगें बेबुनियाद है इसलिए फैसला नही बदला जाएगा ,हालांकि चुनाव आयोग ने vvpat पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।