लखनऊ
एसएसपी के आदेशनुसार चलाया जा रहे अभियान में विकास नगर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।
मादक पदार्थो के अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफास करते हुए 1 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन करीब 50 ग्राम जिसकी अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख रूपये है और एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर विकास नगर राम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी ।
सब इंस्पेक्टर हरिनाथ यादव व सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह का0 विवेक कुमार सिंह का0 राम भरत ने गस्त के दौरान जीतू मौर्य उर्फ़ छोटू डाला पुत्र रामसागर मौर्य निवासी बेहटा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ का है। जिसे गस्त के दौरान सेक्टर N1 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इसका अपराधिक इतिहास भी रहा है।