स्टार न्यूज़ भारत रिपोर्ट विनय बाल्मीकि श्रावस्ती
10 लीटर नाजायज कच्ची शराब व 27 बोतल नाजायज शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रावस्ती l जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे दिनांक 16.03.2019 को निम्न कार्यवाही की गई-
थाना गिलौला पुलिस
द्वारा अभियुक्त मुंशीलाल पुत्र बुड़ाऊं निवासी पंचदेवरी माफी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराबबरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गिलौला में मुकदमा अपराध संख्या 33/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
यूपी 100 सराहनीय कार्य
श्रावस्ती पीआरवी 2496 थाना भिनगा को इवेंट के माध्यम से सूचना मिली कि शैलेश सिंह अबैध शराब बेच रहे हैं मौके पर पीआरवी कर्मचारियों ने पहुँचकर देखा कि घटना सत्य थी विपक्षी शैलेश सिंह ने 13 बोतल झूम देशी शराब, 10 पाउच 8PM और 04 बोतल मैकडावल अलग अलग झोला में लिए थे जिसे कब्जे में लेकर *कुल 27 बोतल शराब* के साथ थाना भिनगा ले जाकर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जिस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 87/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।