यदि आपको भी कोई अनजान नंबर्स से कॉल या मैसेज आते हो तो ये खास खबर आपके लिए ही हैं जरूर पढ़ें एक खास रिपोर्ट -गौरव बाजपेयी
आज के परिवेश की बात करे तो जहां लोग मेहनत मज़दूरी कर के अपना व अपनो परिवार का पेट भरते हैं,लेकिन कुछ लोगो ये काम करना नही भाता ओर गलत रास्ते के जरिये से धोखा देकर अपने जाल में फसाना तो इन फ़ोटो ओर इन नंबरो को ध्यान से देखे जिसमे मासूम और सीधे साधे लोग जाल में फस जाते व उन सभी से बैंक डिटेल्स इत्यादि लेकर उनके सारे पैसे निकाल कर मूर्ख बनाते आ रहे हैं सम्पूर्ण देश मे उन्ही में एक पोस्टर व नंबर्स हैं ,जिस पर कॉल करने पर कॉल उठाने वाला व्यक्ति आपसे फ़ोटो पर दिए नंबर पर बात करने को कहता हैं और जो नंबर हैं उस पर स्टेट बैंक की फ़ोटो लगा रखी हैं जिसमे ताकि कॉल करने वाले व्यक्ति को पूर्ण विश्ववास हो जाए कि सही में वो इनाम जीत गया और बहुत ही आसानी से मूर्ख बनाकर उसका शोषण किया जाता आ रहा हैं।
सम्पूर्ण भारत इस तरह की घटनाये नित्यप्रति देखने को मिल रही हैं ऐसे में हमारी पूरी टीम की अपील है कि ऐसे मैसेज या कॉल पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस या साइबर क्राइम ब्रांच को दे और किसी के भी द्वारा कॉल या मेसेज पर अपनी व्यक्तिगत पहचान व बैंक डिटेल्स साझा न करे ताकि आपकी मेहनत की कामाई आपके पास रहे और आप सुरक्षित रह सके।
Add Comment